
नई दिल्ली: क्राइम पेट्रोल हिंदी सीरियल के जाने माने कलाकार कमलेश पाण्डेय ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। कमलेश के कुछ करीबियों की माने तो कमलेश सोमवार रात तकरीबन 1.30 बजे कमलेश पांडे नशे की हालत में अपने साढ़ू अंजनी चुतुर्वेदी के घर पहुंचे और उन्हें गालियां देने लगे। उसके बाद घर के एक कमरे के अंदर उनके साढू भाई भी लेकिन डर के कारण किसी ने दरवाजा नही खोला फिर उन्होंने पहले हवा में फायर की, उसके बाद खुद को गोली मार ली। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्यों की खुदखुशी
बताया जा रहा है कि अंजनी चुतुर्वेदी ने अपनी बेटी की शादी जिस लड़के से तय की थी वो कमलेश पाण्डेय को पसंद नहीं था। कमलेश के घर पर उनकी पत्नी के अलावा 15 वर्षीय बेटी और 12 वर्षीय बेटा है, जो पिता की मौत से गहरे सदमे में हैं।
कमलेश ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘ये हैं मोहब्बते’, ‘काला टीका’, ‘टशन ए इश्क’, ‘दीया और बाती’ सहित अन्य टीवी धारावाहिकों में अभिनय कर चुके हैं।