पणजी : गोवा में आगामी विधानसभा चुनावों में जीत के लिए सेलिब्रिटी को टिकट देने का सिलसिला शुरू हो गया है। गोवा में पहली बार चुनाव लड़ने जा रही आम आदमी पार्टी ने इस कड़ी में एक 'डांस इंडिया डांस' टीवी शो की प्रीतिभागी रह चुकी सेसिल रॉड्रिक्स को टिकट दिया है। बता दें कि सेसिल रॉड्रिक्स डांस इंडिया डांस की फाइनलिस्ट रह चुकी है और इस शो के बाद वह गोवा में बेहद लोकप्रिय हो चुकी हैं। सेसिल रॉड्रिक्स गोवा को आप ने तालीगाव सीट से आम आदमी पार्टी ने अपना कैंडीडेट बनाया है।
एक गैर राजनीति क परिवार से आने वाली सेसिल फील्ड में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। आप पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में सेसिल को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। सेसिल को आप की आइडियोलॉजी और वोर्किंग स्टाइल बहुत पसंद है। सेसिल की सीधी लड़ाई कांग्रेस की वर्तमान एमएलए जेनिफर मोंसेराटे से है। इस सीट पर वे एक मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं।
गोवा के वास्को में पैदा हुई 35 वर्षीय डांस टीचर सेसिल रॉड्रिक्स 6 साल के एक बच्चे की मां हैं। वे गोवा के स्कूलों में चलने वाले डांस एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़ी रही हैं। वे डांस फिटनेस के जरिए लोगों को कॉर्पोरेट ट्रेनिंग भी देती हैं। सिर्फ 12 साल की उम्र में सेसिल ने अपनी फ्रेंड्स के साथ मिलकर ‘स्कोर्पियन’ नाम का एक डांस ग्रुप बनाया था।
शो में कई प्रतिभागियों को हराते हुए वे रनरअप बनी थीं। सेसिल आज भी अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं और जुम्बा क्लास भी चलाती हैं। वे कुछ समय के लिए किंगफिशर एयरलाइन्स से भी जुड़ी थीं।