नई दिल्लीः एक तरफ जहां केन्द्र सरकार की बीमा पॉलिसी पर सवाल पर उठ रहे हैं वहीं हरियाणा सरकार अपनी खुद की बीमा कंपनी बनाने की तैयारी में है। खुद की बीमा कंपनी के लिए हरियाणा सरकार केंद्र सरकार और बीमा विनियामक व विकास प्राधिकरण (इरडा) की मंजूरी का इंतजार रही है। हरी झंडी मिलते ही बीमा कंपनी का गठन कर दिया जाएगा।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बृहस्पतिवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबसे कम प्रीमियम पर फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है। सभी किसान 10 जनवरी तक इसका लाभ उठा सकते हैं। किसानों का मुआवजा निर्धारित कर दिया गया है और फरवरी के अंत तक इसे बांट दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पशुओं के साथ-साथ किसानों को अपना बीमा भी कराना चाहिए। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत थोड़े से प्रीमियम से वह खुद को सुरक्षित कर सकते हैं।