नई दिल्ली: मोदी विरोधियों को पाकिस्तान जाने की सलाह देने वाले बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की सेहत का राज छिपा है उस देशी लिक्विड में छिपा है जिसे वो सुबह-शाम पीते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस लिक्विड को गिरिराज सिंह खुद से ही तैयार करते हैं वो भी अपने घर पर ही. एक छोटी सी मशीन में तैयार होने वाला ये लिक्विड गिरिराज सिंह के अंदर इतनी उर्जा भर देता है जिससे वो पूरे दिन मोदी विरोधियों से लोहा लेते रहते हैं.
तुलसी से बनता है खाल लिक्विड
गिरिराज सिंह दिल्ली स्थित आवास पर उनके ड्राइं रूम में एक छोटी सी मशीन रखी है जो पूरे दिन चलती रहती है. इस मशीन में बस तुसली डालकर छोड़ना होता है और कुछ देर बाद उससे वो देशी लिक्विड निकलने लगता है जिसे पी कर गिरिराज सिंह अपने विरोधियों पर पूरे दिन भारी पड़ते हैं. इस लिक्विड का इस्तेमाल गिरिराज सिंह दिन में दो बार करते हैं. सुबह और शाम इस लिक्विड का पिछले कई सालों से इस्तेमाल करने में ही छिपा है गिरिराज सिंह की सेहत का राज.
लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं ये मशीन
गिरिराज सिंह का कहना है कि वो खुद तो इस पानी इस्तेमाल करते ही हैं. साथ ही साथ घर पर आने वाले मेहमानों को भी यही पानी परोसते हैं. अगर गिरिराज सिंह की माने तो इस पानी को पीने से वायरल अटैक से बचा जा सकता है. साथी ही साथ इस पानी को पीने के और भी कई फायदे हैं. वो चाहते हैं कि इस मशीन को आम लोगों तक पहुंचाया जाए. लेकिन अभी इस मशीन की कीमत करीब 20 हजार रूपय है जिस वजह से ज्यादातर लोग इस मशीन का पानी नहीं पी पाते हैं. लेकिन इनकी कोशिश है कि पहले इस मशीन की कीमत को घटाया जाए ताकी सभी लोग अपने घर पर इस मशीन को रख सकें और इसका पानी पीकर स्वस्थ रह सकें.