
हैदराबाद : केंद्रीय जाँच एजेंसी (सीबीआई) ने डाक विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है जो अवैध तरीकों से पुराने नोटों को नए नोटों में बदल रहे थे। इन अधिकारियों में एक सीनियर अधीक्षक भी शामिल है। इन डाक अधिकारियों ने अभी तक अवैध तरीकों से 36 लाख की कैरेंसी नोट को बदला था।
सीबीआई ने इन अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। के सुधीर बाबू, सीनियर सुपरिन्टेन्डेन्ट ( पोस्ट, हैदराबाद) जी रेवती, (सब पोस्टमॉस्टर) हिमयाथनगर सब-पोस्ट ऑफिस और जी रवि तेज 9 असिस्टेंट) के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया। एक सूचना के आधार पर सीबीआई ने 24 नवम्बर को इस पोस्ट ऑफिस पर छापेमारी की थी।
एक अन्य मामले में महाराष्ट्र के लातूर में आंध्रा बैंक के कर्मचारी 20 फीसदी कमीशन पर पुरानी नोट बदलते पकडे गए। लातूर के पुलिस अधिक्षक डॉ शिवाजी राव राठौड़ के मुताबिक सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर 3 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। उनके पास से 11 लाख रुपये बरामद हुए हैं जो 2000 रुपये की नोट में थे।