नई दिल्ली.: BJP शासित किस राज्यों में अगर किसी मुख्यमंत्री ने 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले का जबरदस्त समर्थन किया है तो वो हैं हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर। मुख्यमंत्री खट्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीर करते हुए कहा कि नोटबंदी एक साहसिक और महत्वपूर्ण निर्णय है।
जल्द दूर होंगी कठिनाइयां
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि इस फैसले से भले ही जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हो लेकिन धीरे-धीरे यह कठिनाइयां दूर हो रही हैं और एक महीने में सब सामान्य हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि नोटबंदी के पश्चात एटीएम तथा बैंकों से लोगों को धीरे-धीरे नकदी दी जा रही है। नोटबंदी एक महत्वपूर्ण और बड़ा निर्णय है। इसके पश्चात आ रही कठिनाईयों के अनुसार ही केंद्र सरकार फैसले ले रही है। परिस्थितियों को देखते हुए तथा समाज हित में निर्णय तथा दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।