नई दिल्ली: हरियाणा और एनसीआर में डांसर सपना चौधरी के लाखों दिवाने हैं। इनकी एक झलक के लिए लोग सब कुछ छोडकर चले जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के इस गाँव में जब सपना के आने की खबर मिली तो लाखों लोग उन्हें देखने के लिए चले आए। सपना और उनकी टीम में गाना और डांस करके समा बाँध दिया।
सपना ने 4 सितंबर को जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी। इसके बाद उन्हें नजफगढ़ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। अब उनके हालात में सुधार है। सपना ने बताया है कि सोशल मीडिया में उनके बारे में हर रोज अश्लील मैसेज पोस्ट किए जा रहे थे। जिससे तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया।
सपना अपनी एक रागनी गीत के कारण विवादों में आईं थी। 17 फरवरी 2016 को गुड़गांव के चक्करपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने रागनी ‘बिगड़ग्या’ गाई थी। इस रागनी के जरिए उन्होंने दलितों पर सवाल उठाए थे और जातिसूचक शब्द बोले थे। इस पर दलित समाज बिगड़ गया और कहा गया कि गीत के माध्यम से उन्होंने पूरी जाति को ‘बावला’ कहकर अपमानित किया है।
देखें सपना की टीम का ये डांस