दिल्ली : नोटबंदी के फैसले के एक महीने पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार के इस फैसले का कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल ब्लैक डे मना रहे हैं. संसद परिसर में विपक्षी नेताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.
संसद परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास समूचे विपक्ष ने गुरुवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया, और उसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कैशलेस इकोनॉमी के पीछे की इकलौती मंशा कुछ चुनिंदा लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा फायदा पहुंचाने की है, और इससे देश को भारी नुकसान हुआ है.
इस मौके पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पेटीएम दरअसल 'पे टु पीएम' है, इससे कुछ खास लोगों को ही फायदा होगा. पीएम नोटबंदी के मामले पर संसद में चर्चा से बचने के लिए भाग रहे हैं और हम उन्हें भागने नहीं देंगे. पीएम मोदी हंस रहे हैं, अच्छा टाइम स्पेंड कर रहे हैं वहीं देश के लोग परेशान हो रहे हैं