नई दिल्ली: अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम का टेरर अब पूरी तरह से ख़त्म होता नज़र आ रहा है। भारते के सबसे बड़े दुश्मन दाऊद इब्राहिम को बड़ा झटका लगा है दरअसल डी कंपनी के सबसे करीबी रविराज सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है। क़रीबी सूत्रों की मानें तो डी कंपनी के सबसे क़रीबी कहे जाने वाले रविराज सिंह को नेपाल पुलिस ने ग़िरफ़्तार कर लिया है। रविराज सिंह पर नेपाल से जाली नोट का कारोबार चलाने और अवैध रूप से काल बाईपास का धंधा करने के आरोप है। नेपाल पुलिस की केंद्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने रविराज को ग़िरफ़्तार कर लिया है। सूत्रों कि मानें तो यह ग़िरफ़्तारी भारतीय ख़फ़िया एजेंसियों के इनपुट के द्वारा ही हुई।
कभी भी आ सकती है दाऊद को मौत की ख़बर
डॉन का डर अब किसी को भी नहीं रहा, कुछ ही दिन पहले की बात है जब ख़बर आई कि ख़लीक़अहमद नामक गुर्गे ने डॉन को ही 40 करोड़ का चूना लगा दिया। इतना ही नहीं दाऊद का पैसा हड़पकर ख़लीक़ बेहद आसानी से उसी की नाक के नीचे से निकल गया। दरअसल दाऊद के डर का फायदा अब उसके गुर्गे उठाने लगे हैं। क्योंकि भारतीय जांच एजेंसियों के तेजतर्रार अफसरों की टीम की पकड़ में आने की डर से दाऊद बेहद सख़्ते में है। दरअसल भारतीय सरकार ने 50 अधिकारियों की टीम नियुक्त की है जो ख़ासतौर पर दाऊद के ख़ात्मे की तैयारी में लगी हुई है, मगर इसके अलावा भी भारत के कुछ ख़ुफिया अधिकारी और स्पेशल कमांडो अलग से दाऊद का नेटवर्क ख़त्म करने और उसको ख़त्म करने में लगे हुये हैं। किसी भी रोज़ दाऊद के ख़ात्मे की ख़बर आ सकती है। इस मिशन में खुफ़िया विभाग के अधिकारियों के साथ रॉ, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर और सीबीआई के कई अधिकारी हैं।
कहां छिपा बैठा है दाऊद
दाऊद के हर एक गुर्गे की ग़िरफ़्तारी भारतीय स्पेशल टीम की रिपोर्ट पर ही हो रही है। भारतीय स्पेशल टीम ने एक ऐसा अभेद चक्रव्यूह रच लिया है जहां से दाऊद का बच के निकलपाना नामुमक़िन है। जल्द ही दाऊद इब्राहिम के अंत की ख़बर भी आपको सुनने को मिल सकती है। दाऊद के डर का आलम यह कि वो डर के मारे टेलीफोन पर भी बात नहीं कर रहा। उसके सारे काम उसका भाई देखता है। उसके सारे फोन कॉल पत्नी मेहज़बीन शेख़ उठाती है। दाऊद को अगर कोई संदेश देना भी हो तो वो अपनी पत्नी और भाई के ज़रिये ही दिलवाता है। मेहज़बीन शेख कराची का पता डीसी-13 ब्लॉक 4 केडीए, एससीएच-5 है। कराची में रहने वाला दाऊद और उसका परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है। जिसके लिए दुबई से छह कस्टमाइज बुलेट प्रूफ लैंड कू्रजर भी खरीदी गई हैं।