नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा हालही में चलाई गई 'इनकम डिक्लेरेशन स्कीम (IDS) की सफलता के बाद अब कला धन रखने वालों पर एक बड़ी कार्रवाई करने वाला है। एक रिपोर्ट की माने तो केंद्र सरकार ने 12 हजार लोगों की एक ऐसी सूची तैयार की है जो ब्लैकमनी के संदिग्ध माने गए हैं।
यही नही केंद्र सरकार के इनकम टैक्स विभाग ने दो हजार ऐसे लोगों की एक सूची भी तैयार की है जिनके खिलाफ देश साल से कई सबूत भी जुटाए गए हैं। जिन कंपनियों के खिलाफ सबूत जुटाए गए हैं वो विदेशों में व्यापार करने वाली कंपनियां है।
इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के अनुसार इन लोगों पर दीवाली के बाद कार्रवाई की जाएगी। राजस्व विभाग के सचिव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेहद करीबी हंसमुख आधिया इस पूरे मामले को हैंडल कर रहे हैं।
कालेधन को लेकर इसे सरकार के बड़े कदम के रूम में देख जा रहा है। गौरतलब है कि 30 सितंबर तक सरकार द्वारा चलाई गई आईडीएस स्कीम के तहत 65 हजार करोड़ की ब्लैकमनी का पता लगाया गया था।