नई दिल्लीः सीमा पर पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी और अब तक पांच जवानों के शहीद होने पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को भरोसा दिलाया है कि वे देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हम दिवाली मना रहे हैं। क्योंकि हमारे जवान सरहद की सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे।
गृहमंत्री ने ली सीमा पर हलचल की जानकारी
गृहमंत्री राजनाथ सिंह लगातार सीमा पर हो रही गतिविधियों की मानीटरिंग कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से सीमा पर ना'पाक' हरकत से अब तक भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए हैं। जबकि जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने 15 पाकिस्तानी रेंजर्स को मौत की नींद सुला दिया है। सरकार ने भी सरकार ने सेना के जवानों को माकूल जवाब देने का आदेश दिया है। इससे पहले कल ITBP के स्थापना दिवस समारोह में उन्होंने कहा था कि छुपकर वार करने वाला हीरो नहीं होता, सीने का बटन खोलकर आखों में आखें डालकर लड़ने वाला असली हीरो होता है।