नई दिल्लीः ईरान में होने वाली एयरगन निशानेबाजी चैंपियनशिप में कोई भी महिला खिलाड़ी बगैर हिजाब के नहीं खेल सकती। इस फरमान पर भारतीय पिस्टल निशानेबाज हीना सिद्धू ने चैंपियनशिप में भाग लेने से इन्कार कर दिया है।
हीना अगर खेलतीं तो उन्हें भी हिजाब पहनना पड़ता। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का मानना है कि खिलाड़ियों को हिजाब पहनने के लिये मजबूर करना खेल भावनाओं के खिलाफ है।
फैसले की जानकारी हीना ने ट्विटर पर दी
हीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,। खेल मानवीय प्रयास के प्रदर्शन की नुमाइंदगी होता है। इससे हमारी मजबूती, इच्छाशक्ति और दृढ़ निश्चय की योग्यता दिखता है। यही कारण है कि मैं प्रतियोगिताओं में भाग लेती हूं और मैं इससे कम के लिये भाग नहीं ले सकती हूं। लेकिन मैं अपनी निजी राय का राजनीति करण भी नहीं चाहती। गौरतलब है कि चैम्पियनशिप दिसंबर में ईरान की राजधानी तेहरान में आयोजित की जायेगी। आयोजन समिति ने जारी नोटिस में हिजाब पहनना अनिवार्य कर रखा है।