देहरादून: देहरादून में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि अटल बिहरी वाजपेयी ने यह राज्य दिया और नरेंन्द्र मोदी परिवर्तन लाएंगे।। जन सभा में अमित शाह ने कहा कि भारत सरकार ने विकास के लिए बहुत कुछ किया है। जनता को राहत देने के लिए दवाओं के दाम कम किए, कई एम्स खोले। उन्होंने कहा कि अस्पताल और दवाओं की ज़रूरत तब बढ़ती है जब कोई बीमार पड़े। आदमी बीमार ही न पड़े इसके लिए प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा है।
पीएम मोदी ने 170 देशों तक पहुंचाया योग
शाह ने कहा कि पीएम मोदी भारत के योग को संयुक्त राष्ट्र तक ले गए। आज 170 देश योग दिवस मना रहे हैं। उत्तराखंड विधान सभा चुनाव नजदीक हैं। मैं आरोप प्रत्यारोप नहीं करुंगा। राज्य गठन में बीजेपी का रोल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यह सोचे बिना कि किसकी सरकार बनेगी राज्य का गठन किया। लेकिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड का विकास उल्टा कर दिया। इस राज्य को वाजपेयी ने बनाया है और पीएम मोदी इसे संवारेंगे।
बेहतर सरकार होने के बाद ही देवभूमि उत्तराखंड का विकास होगा। उन्होनें कहा कि विकास ऐसा होना चाहिए जिसमें आध्यात्मिक ऊंचाई भी कम न हो और विकास भी होता रहे। जिसके बाद अमित शाह ने एक प्राइवेट अस्पताल का उद्घाटन किया। इसके बाद शाह ने जनसभा को संबोधित किया। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में अमित शाह के स्वागत के उमा भारती, जेपी नड्डा, नेपा प्रतिपक्ष अजय भट्ट, भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत, महेश शर्मा सहित अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। उन्हें करीब एक बजे जोगीवाला चौक के पास एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करना था। लेकिन कार्यक्रम में बदलाव होने के कारण वह देरी से देहरादून पहुंचे।
सभा स्थल में हुआ हंगामा
पुलिस के वीआइपी दरवाज़े पर कुछ भाजपा नेताओं को रोके जाने के कारण विवाद की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान भाजपा नेता पुलिस से उलझे। महानगर अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। जिसके बाद लोगों से पूछे जाने पर कोई भी इस पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हुआ।अमित शाह के स्वागत के लिए केंद्रिय मंत्री उमा भारती, जेपी नड्डा, नेपा प्रतिपक्ष अजय भट्ट, भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत कई नेता मौजूद रहे।