नई दिल्ली: सोनीपत के सृहान सेठ की हिम्मत देखिये कि कंडोम और बच्चा रोकने वाली गोलियों की 24X7 की होम डिलीवरी दे रहा है. 30 मिनट के अंदर आपके फ्लैट के दरवाजे पर कंडोम लेकर खड़ा कोई डिलवेरी बॉय मुस्कुराता मिलेगा. एसएमएस कॉन्ट्रासेप्टिव के नाम से एक संस्था चला रहे सृहान के चेले चपाती गुरुग्राम और दक्षिणी दिल्ली में अपनी सेवाएं देकर युवा पीढी की यौन शुचिता की चूलें हिला रहे हैं. कमाल की बात है कि एसएमएस-व्हाट्सअप और फ़ोन के माध्यम से कहीं भी चहक रहे प्रेमी युगल इस सुविधा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. कहाँ तो बजरंगदलियों ने छोरे-छोरियों को पार्कों में मिलना हराम कर दिया था और यहाँ तो सृहान सेठ कुदरती हरमो को बढ़ावा दे रहे है.
आई पिल गर्भनिरोधक गोली की भी व्यवस्था
सृहान की तरह एक दूसरा 'कदाचारी' इन्सान है शालीन मिश्रा-- ब्राह्मण कुल में पैदा होकर संस्कृति की धज्जियां उड़ा रहा है-- शालीन की संस्था है लेट नाईट-- बंगालुरू में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक ऑनलाइन सेवाएं देता है-- डेढ़ सौ रुपये के 3 कंडोम-- सच में मस्ती ने बनाया रात का मालिक। हद तो तब हो गयी जब परम्परागत परिवार की बिटिया नेहा जैन गूगल की नौकरी छोड़कर तीन लाख की जमा पूंजी से मुम्बई में मुम्बई में फ्लाई बाय नाईट के नाम से ऑनलाइन, सोशल मीडिया के माध्यम से रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ओरल पिल से लेकर कंडोम सप्लाई करने का चोखा व्यवसाय कर रहीं हैं.
खबरों के मुताबिक़, ऐसे ऑनलाइन सर्विसेज में महिलाओं की ओर से फ़ोन कॉल्स ज्यादा आ रहे हैं. कॉन्ट्रासेप्टिव सप्लाई के अनूठे वितरण और विपरण को स्वास्थ्य के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही हैं. लेकिन यौन शुचिता को लेकर बेहद संवेदनशील रहे समाज की एक बड़ी आबादी के बीच कानाफूसी भी जमकर हो रही है. दुकानों पर कॉन्ट्रासेप्टिव नही खरीद पाने की झिझक से जूझते युवाओं के लिए यह एक बेहतर और मजबूत जुगाड़ है.