shabd-logo

देहरी

8 दिसम्बर 2021

41 बार देखा गया 41


जब से रिटायर्ड हुआ हूँ,

अकेलेपन से रूबरू हुआ हूँ । 

परिचितों से अब दुआ सलाम कम होती है। 

पर यादें अक्सर बिना बताए घेर लेती है। 

दिखते हैं माँ पापा, दादी दादा के हँसते चेहरे,

फिर हो जाते हैं उदास और धुंधले चेहरे।  

कुछ और चेहरे भी आते हैं, 

बड़ी-बड़ी रोबेली मूछें और 

घूरती आँखों से सहमा जाते हैं । 

शायद मेरे परदादा या उनके दादा होंगे । 

पर मुझसे नाराज क्यों है ?

फिर एक दिन यादों में देहरी आयी,

बोली सुंदर घर बनवा लिया है, 

पर मुझे बिसार दिया है। 

इसकी तो खूब देखभाल करते हो 

पर वह जो पुरखों की देहरी है, 

उसे भुलाएँ बैठे हो । 

वह देहरी जिसे तुम्हारी दादी परदादी 

अपने हाथों से लीपती थी । 

वह देहरी जहाँ तुम्हारी माँ 

रोज साँझ का दिया लेसती थी । 

वह देहरी जिसके बाहर 

तुलसी का चौबारा था । 

जहाँ तुमने अपना बचपन 

हँस खेल गुजारा था । 

वह देहरी जिसके दरवाजों पर तुम्हारी

जीवनसंगिनी की हथेली की थाप है । 

वह देहरी जहाँ आज भी

उसके ऑलते की छाप है । 

अंदर कमरे में जालों के साथ टंगी हैं 

तुम्हारे पूर्वजों की फोटो । 

जिन की माला, दिया तो क्या

धूल पोंछे भी हो गए हैं बरसों। 

शनील के कपड़े पर सोने के तार से बना

वंश वृक्ष दीमक खा रहीं हैं । 

तुम्हें हमारी याद भले ही ना आती हो, 

हमें तो तुम्हारी याद आ रही है । 

वहीं किसी अंधेरे कमरे के कोने में गड़ी है,

तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की नाल। 

जिसे तुम्हारी माँ मांग लाई थी नर्स से 

देकर कुछ नेग न्योछावर । 

यह सोच कर नाल घर में दबाई थी 

कि नाल के साथ बच्चे भी जमीन से 

घर से जुड़े रहेंगें । पर आज 

पैसों का बंधन इतना मजबूत हो गया है 

कि नाल गड़ी है, फिर भी तुम लोगों का 

घरों से नाता टूट गया है । 

एक बात बताती हूँ ध्यान से सुनों

घर की औरतें नाल के साथ गाड़ देती थी 

थोड़ी खुशियाँ और सुकून। 

इसलिए चाहे जितने भी बाहर घूम आओ 

पैसे कमाओ,

खुशियों औ सुकून के लिए 

घर की देहरी पर ही आना पड़ता था। 

आज नाल नहीं गाड़ी जाती है घरों में, 

बहा दी जाती है नाली में । 

साथ ही बह जाती है खुशियाँ और सुकून 

ढूंढते रहो नहीं मिलती है कभी भी । 

इसलिए सुकून ढूँढ रहें हो तो

घर की देहरी पर एक बार आ जाना । 

पुरखों की फोटो की धूल हटा जाना।

तेरे बच्चों को उनके पुरखों से मिलवा कर

एक बार उनको भी देहरी का स्पर्श करा के,

दो घड़ी देहरी पर बैठ कर सुस्ता कर

वो खुशियाँ और सुकून ले जाना जो

तुम्हारी माँ ने, दादी ने थमाया था मुझे 

तुम्हारी, तुम्हारें बच्चों की अमानत के रूप में I


मैंलिक एवं स्वरचित

✍️अरुणिमा दिनेश ठाकुर ©️


Jyoti

Jyoti

👍

31 दिसम्बर 2021

Anita Singh

Anita Singh

सच में देहरी हमे अक्सर आवाज दे जाती है

30 दिसम्बर 2021

20
रचनाएँ
कुछ एहसास दिल से..
5.0
मन के भावों को कविता के रूप में आपके समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास किया है
1

हृदय की लेखनी से.....

8 दिसम्बर 2021
8
4
3

<p><strong>माँ धरती का रूप,<br> पिता आकाश हुआ करता है ।</strong></p> <p><strong>माँ आस्था की धूप ,<b

2

जीवन का गणित

8 दिसम्बर 2021
7
4
5

<p><strong>उम्र के इस पड़ाव,</strong></p> <p><strong>जीवन के इस मोड़ पर आकर</strong></p> <p><strong>

3

अमृत की बूँदे

8 दिसम्बर 2021
5
3
2

<p><br></p> <p><br></p> <p><br></p> <p><strong>कुछ पल चुराकर रक्खे है , </strong></p> <p><stron

4

ऐ सुनों. ...

8 दिसम्बर 2021
3
2
3

<p><br></p> <p><strong>ऐ सुनों. . . .<br> <br> ऐ सुनो मुझे कुछ कहना है . . .</strong></p> <p><strong

5

पुरूष

8 दिसम्बर 2021
3
3
2

<p><br></p> <p><strong><br> </strong></p> <p><strong>मैं कौन हूँ ? </strong></p> <p><strong>मैं

6

जीवन पथ

8 दिसम्बर 2021
3
2
2

<p><br></p> <p><strong><br> </strong><strong>कौन कहता है ?<br> <br> खुशियाँ बाँटने से बढ़ती हैं&nbsp

7

देहरी

8 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p><br></p> <p><strong>जब से रिटायर्ड हुआ हूँ,</strong></p> <p><strong>अकेलेपन से रूबरू हुआ हूँ ।&nb

8

ख्वाहिशों के बाज़ार में.

8 दिसम्बर 2021
2
2
1

<p><strong><br> </strong></p> <p><strong>निकली एक रोज़ मैं ख्वाहिशों के बाज़ार में ,</strong></p> <p><

9

यशोंधरा / सिद्धार्थ

8 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p><br></p> <p><strong>चलिए आज यशोधरा <br> <br> और सिद्धार्थ की बात करते हैं <br> <br> सिद्धार्थ, जी

10

नदी, पत्थर और सपने

8 दिसम्बर 2021
2
2
1

<p><br></p> <p><strong>कलकल बहती <br> <br> नदी की जलधारा <br> <br> और साथ में थे <br> <br> धूप में च

11

मैं /नारी

8 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p><br></p> <p><strong>मेरा दिल, मेरा दिमाग, मेरा वजूद<br> <br> सब बटा है टुकड़ों में ।<br> <br> एक

12

पापा जैसी मैं..

8 दिसम्बर 2021
2
1
2

<p><br></p> <p><strong><br> <br> </strong></p> <p><strong>आजकल अक्सर कुर्सी पर बैठकर<br> <br> पाँव ह

13

. . .क्यों कहलाता है?

12 दिसम्बर 2021
2
2
1

<p><br></p> <p><strong>मेरा किशोर वय बेटा आँखों में <br> <br> शैतानी भर कर मुझसे पूछ बैठा </str

14

मेरे पापा

12 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p><br></p> <p><br></p> <p><strong>पिता होते हैं वट वृक्ष,<br> <br> जिसमें फल नहीं आते हैं । <br> <b

15

साथ देना जिंदगी

12 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p><br></p> <p><strong><br> </strong><strong>जब भी मैं मायूसी के अंधेरों में <br> <br> डूब जाती हूँ।

16

तुम्हारा प्यार

12 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p><br></p> <p><strong>मन के समंदर में <br> <br> हिलोरें मारता<br> <br> उफनता सिमटता<br> <br> पांव प

17

मेरे शिव

12 दिसम्बर 2021
2
2
2

<p><br></p> <p><strong>हे शिव ! मैंने "वरा" है तुम्हें,<br> <br> तुम्हारे शिवत्व के लिए ।<br> <br> न

18

डर

12 दिसम्बर 2021
2
1
2

<p><strong><br> </strong></p> <p><strong>पिछले साल बड़ा शोर था <br> <br> इस साल भी हैं<br> <br> बड़ा

19

तुम्हारा प्यार

12 दिसम्बर 2021
2
2
1

<p><br></p> <p>मन के समंदर में <br> <br> हिलोरें मारता<br> <br> उफनता सिमटता<br> <br> पांव पसारता <b

20

जीवन

12 दिसम्बर 2021
3
2
2

<p><br></p> <p><strong>ऑफिस से थक हार कर </strong></p> <p><strong>जब शाम को घर जाता हूँ,</stron

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए