नई दिल्ली : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैप और जावेद दोनो गैंगस्टर शहाबुद्दीन के काफिलें में मौजूद थे. शनिवार को जब शहाबुद्दीन भागलपुर से सिवान जा रहा थे उस वक्त शार्प शूटर मोहम्मद कैप और जावेद दोनों उस काफिले मौजूद थे.
आपको बता दें कि बिहार पुलिस दोनो आरोपीयों को पत्रकार राजिव रंजन मर्डर हत्याकांड में तलाश कर रही है . आप इस वीडियो में देख सकते है जब शहाबुद्दीन लालू को अपना नेता और नितिश के खिलाफ आग उगल रहे थे उस वक्त असके साथ खड़ा दिखा शार्प शूटर मोहम्मद कैप, इस मामले सिवान पुलिस सं ज्ञान लेते हुए कहा कि मामले में जांच कर रही है . शहाबुद्दीन को इस बारे में नोटीस भेजी जाएगी कि कैसे पत्रकार राजिव रंजन हत्याकांड में फरार शार्प शूटर मोहम्मद कैप और जावेद उनके काफिले में मौजूद थे . क्या इसकी जानकारी शहाबुद्दीन को थी इस बारे में सिवान पुलिस उन्हे तलब करेगी. देखे वीडियो