दिल्ली : 'उड़ान-उड़े देश का आम नागरिक' योजना के तहत आम आदमी के लिए हवाई- यात्रा का सपना पूरा करने जा रही है. इस स्कीम में एविनएशन मिनिस्ट्री 6 महीने के अंदर छोटी-छोटी जगहों के लिए रिजनल फ्लाइट्स की सेवाएं शुरू करने जा रही है, जिसमें 500 किलोमीटर की यात्रा सिर्फ 2500 रुपये में की जा सकेगी.
सरकार को उम्मीद है कि अगले 4 से 6 महीने में चुने गए रूटों पर उड़ानें शुरू कर दी जाएं. सरकार की उड़ान स्कीम के तहत 128 रूट कवर किए जाएंगे. रीजनल कनेक्टिविटी रूट के लिए अभी 5 एयरलाइंस एयर इंडिया, स्पाईसजेट, एयर डेक्कन, एयर उड़ीसा और टर्बो मेघा एयरवेज ने बोलियां जीती हैं. दूसरे राउंड की बोलियां 6 महीने बाद शुरू होने की उम्मीद है. 4 से 6 महीने में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम पूरी तरह से लागू करने की योजना बनाई जा रही है.
एविएशन मिनिस्टर अशोक गजपति ने कहा कि GST लागू होने के बाद इन कंपनियों को फायदा होगा, वहीं सिविल एविएशन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि सस्ता होने वजह से उड़ान सबकी पहुंच में होगी. हवाई यात्रा को अफोर्डेबल बनाया गया है, ताकि हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा कर सकें.