नई दिल्लीः देश के तमाम गांवों में जहां इंच भर जमीन के लिए कत्ल हो जाती है वहीं राजस्थान के चुरू जिले में एक ऐसा भी गांव हैं जहां एक ही व्यक्ति पूरे गांव का मालिक है। यह गांव सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज है और 2011 में हुई जनगणना में यहां सिर्फ एक आदमी रहने की बात कही गई है। खास बात है कि राजेश गिरी नामका जो शख्स रहता है, वह मंदिर का पुजारी है।
521 बीघे में बसा है गांव
प्याम पांडिया नाम के इस गांव में सिर्फ एक मंदिर है। इसी मंदिर में पुजारी राजेश गिरी रहते हैं। ग्राम पंचायत ने डेढ़ बीघा जमीन आबादी के रूम में छोड़ी गई है। बाकी आवासीय कोई जगह नहीं है। ग्राम पंचायत के सरपंच लीलाधर प्रजापति कहते हैं कि इस गांव में बहुत साल से सिर्फ एक ही व्यक्ति रहता है वो भी पुजारी है। पुजारी के नाम ही मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड जारी होता है।