नई दिल्ली : झारखंड स्थापना दिवस सह बिरसा मुंडा जंयती समारोह आज दिल्ली स्थित झारखंड भवन में धूम धाम से मनाया गया . इस अवसर पर टीएसी मेंबर रतन तिर्की , स्थानीय आयुक्त डीके तिवारी , सीएम के निजी सचिव के पी बाल्यान समेत दिल्ली में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग शामिल हुए. सभी ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धासुमन अर्पित किया. राज्य की समृद्ध व विविध सांस्कृतिक विरासत की थीम से इस समारोह को धूमधाम से मानाया गया. इसका असर दिल्ली स्थित बीजेपी ऑफिस में भी दिखा. जहां जनजातीय मंत्री जुएल उरांव ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया .
ट्रेन का नाम बदल कर बिरसा मुंडा रखने की मांग
झारखंड सरकार द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में टीएसी मेंबर ने दिल्ली स्थित आदिवासियों की शिकायतें सुनी और उसे निवारण करने का पूरा भरोसा दिलाते कहा कि आने वाले समय में झारंखड भवन में करमा और सरहुल धूम धाम से मनाया जाएगा. वहीं पीएस के पी बाल्यान ने इंडिया संवाद को बताया कि बिरसा मुण्डा की जयंती के शुभ अवसर पर रेलमंत्री को लिखे अपने एक पत्र में मुख्यमंत्री ने मांग की है कि रांची से एर्नाकुलम तक चलने वाली ट्रेन का नाम बदल कर बिरसा मुंडा रख दिया जाए.
देखे झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम का यह वीडियो...