नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की छवि ख़राब न हो. इसलिए मैंने कांग्रेस का काला चिटठा नहीं खोला. उन्होंने कहा कि एक बार तो आया मन में कि बजट पेश करने से पहले एक श्वेत पत्र जारी करें, लेकिन जिंदगी के सियासी सफर में उन्होंने बदले की राजनीति न कभी की और न कभी भविष्य में करेंगे. उन्होंने कहा कि जब वह प्रधानमंत्री बने तो देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था और बहुत सारी चुनौतियां उनके सामने थीं. लेकिन इरादे नेक थे, नियत साफ थी और निर्णय लेने का हौसला था. इसलिए सब कुछ सामान्य हो गया.
दुनिया में होगा तीसरे पायदान पर भारत
पीएम मोदी ने कहा कि इसका असर यह हुआ की देश की जीडीपी तेजी से बढ़ी और आज 7 प्रतिशत की दर पर पहुँच गयी. उन्होंने यह भी बताया कि दूसरे देशों का मानना है कि आर्थिक स्थिति के मामले में दुनिया में 10 वें नंबर वाला भारत दो साल बाद तीसरे पायदान पर होगा. दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एक चैनल को अपना इंटरव्यू दे रहे थे. उन्होंने कहा कि जातिवाद और सांप्रदायिक वोट बैंक की राजनीति से देश को बहुत नुकसान पहुंचा है.
बदले की राजनीति नहीं की : पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं 14 साल तक गुजरात का मुख्यमंत्री रहा. इस दौरान मैंने कभी भी बदले की राजनीति नहीं की. इतिहास गवाह है कि मैंने राजनीतिक कारणों से एक भी फाइल कभी खोली नहीं है. मुझ पर ऐसा आरोप कभी नहीं लगा है. केंद्र में भी हमारी सरकार के दो साल हुए हैं और मैंने कभी किसी को सियासी वजह से परेशान नहीं किया. हालांकि, कानून अपना काम करेगा.'
काले धन का खेल खत्म
मोदी ने कहा कि काले धन का खेल अब खत्म हो गया है. देश के अंदर की काले धन का पता लगाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. हमने लोगों को 30 सितंबर तक का मौका दिया है. अगर लोगों से गलती हो गई है तो वो अपनी ब्लैक मनी घोषित कर दें और चैन की नींद से सो सकते हैं. इसके बाद सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी.