नई दिल्ली: एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में पीएम मोदी ने सत्ता के गलियारों में दलाली कर अपनी दुकान चलाने वाले उन तमाम दलालों पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने देश कि राजनीति में एक ऐसा कॉकस है जो देश की जनता के बीच जमीन से जुड़े नेताओं को पहुंचने नहीं देता है. इस कॉकस की वजह से देश में जो जनता से जुड़े पीएम हुए उनकी छवी देश को कभी दिखाई नहीं गई. इशारों ही इशारो में पीएम मोदी ने लुटियन जोन में सत्ता की दलाली करने वाले उन तमाम लोगों को संकेत दे दिया कि उनकी दुकान अब ज्यादा दिनों तक चलने वाली नहीं है.
पेश की गई गलत छवी
पीएम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि इस देश में पहले भी कई पीएम ऐसे हुए हैं जिनकी छवी को लुटियन कल्चर वालों ने गलत करीके से पेश की. सरदार पटेल के बारे में लुटियन कल्चर वालों हमेशा दिखाया कि वो सामान्य बुद्धी के थे. मोरारजी देसाई के बारे में हमेशा ये खबर चलाई गई की वो कुछ पीते हैं. कभी उनके कामों के बारे में चर्चा नहीं हुई. उसी तरह से एचडी देवेगौड़ा के बारे में लोगों ने सिर्फ उनके सोते रहने की बात की चलाई. किसानों के बड़े नेता चौधरी चरण जब पीएम बने तो उनका भी मजाक उड़ाया गया. हमारा भी मजाक उड़ाया जाता है लेकिन मुझे उसकी परवाह नहीं है.
मीडिया पर भी बोले मोदी
मीडिया के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मीडिया चाहती है कि मैं चलते फिरते बाईट दिया करूं जिस वजह से मीडिया के लोगों की शिकायत रहती है कि मैं समय कम देता हूं. लेकिन जब मैं पार्टी का प्रवक्ता था उस वक्त सभी पत्रकारों के साथ मेरे अच्छे संबंध थे. मैं इन्ही लोगों के साथ बैठ कर गप्पे लड़ाया करता था. लेकिन आज मीडिया आरोप लगाती है लेकिन सरकार की कमियों पर ध्यान नहीं देती. क्योकि उसके लिए रिसर्च करना पड़ता है. टीआरपी के चक्कर में आज कल मीडिया हल्के आरोप लगाने लगी है. मुझे गाली देने वालों को आज लोग अपने चैनलों पर बिठाकर बहस करते हैं.
मैं वर्तमान में जीने वाला व्यक्ति हूं
एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैं वर्तामन में जीने वाला व्यक्ती हूं. मैं जिस वक्त जो काम करता हूं उस वक्त उसी काम पर फोकस करता हूं. यही वजह की मेरे दफ्तरों में फाईलों का ढेर नहीं है.