नई दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि करीब 2.5 लाख पेटेंट आवेदन निपटारे के विभिन्न चरणों में लंबित हैं और सरकार इन अनुरोधों को मंजूरी देने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है।
वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि एक मार्च 2017 की स्थिति के अनुसार, 7,53,471 ट्रेडमार्क आवेदन निपटारे के लिए विभिन्न चरणों में लंबित थे। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों में से 45,043 आवेदनों की जांच की जा रही है।
एक प्रश्न के लिखित उत्तर में निर्मला ने राज्यसभा को बताया कि एक मार्च 2017 की स्थिति के अनुसार 2,47,824 पेटेंट आवेदन निपटारे के विभिन्न चरणों में लंबित हैं। इनमें से 2,06,836 आवेदनों पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने लंबित पेटेंट आवेदनों के निपटारे के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें मानव संसाधन बल की भर्ती, आईपी संबंधी जागरूकता का प्रसार तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।
एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने बताया कि भारत यूरोपीय संघ (ईयू) तथा व्यापार एवं वाणिज्य भागीदारी समझौते (टीईपीए) एवं यूरोपीय मुक्त व्यापार एसोसिएशन (ईएफटीए) के साथ द्विपक्षीय व्यापार एवं निवेश करार पर बातचीत कर रही है।