नई दिल्लीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालने के बाद पहला टीवी इंटरव्यू सरकारी न्यूज चैनल डीडी न्यूज को दिया है। इंटरव्यू में योगी ने पिछले 17 दिन में अपनी सरकार द्वारा लिए गए फैसलों और भविष्य की प्लानिंग पर खास चर्चा की। उन्होंने दो टूक कहा कि राजसत्ता योगियों के लिए है, भोगियों के लिए नहीं। हमारे लिए सत्ता मौजमस्ती का अड्डा नहीं है।
क्या बोले योगी
योगी आदित्यनाथ ने एंटी रोमियो स्क्वॉड के बारे में कहा कि ये दस्ते किसी जाति या धर्म के लोगों के विरोध में नहीं हैं बल्कि प्रदेश की लड़कियों को सुरक्षा का वातावरण मुहैया कराने की दिशा में उठाया गया कदम हैं. योगी ने कहा कि पिछली सरकार के समय यूपी में असुरक्षा का माहौल था और चरमराई कानून व्यवस्था के कारण लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा था। योगी ने गन्ना किसानों के बारे में कहा कि 2 महीने के अंदर गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान करना होगा और अगर ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित चीनी मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. योगी ने कहा कि नई चीनी मिलों पर फैसला अगली कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा। वहीं बूचड़खानों पर कार्रवाई के मसले पर योगी आदित्यनाथ ने साफ कर दिया कि बूचड़खानों पर एनजीटी के मानकों का पालन करना ही होगा।