नई दिल्लीः पीएम मोदी के सपनों को साकार करने के लिए झारखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। मकसद है इसे देश का पहला कैश-लेस प्रदेश बनाने का। झारखंड में भाजपा की रघुवर सरकार बैंकों के साथ मीटिंग कर इस दिशा में तेजी से काम बढ़ा रही है। इंडिया संवाद के साथ विशेष भेंटवार्ता में झारखंड के अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर सीपी सिंह ने पूरी प्लानिंग की जानकारी दी। सीपी सिंह ने कहा कि कालाधन बाहर निकालने के लिए नोटबंदी बहुत जरूरी थी।
लोगों को मोबाइल प्रयोग की डालेंगे आदत
मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि आज भी बहुत बड़ी आबादी के पास मोबाइल नहीं है। अधिकांश लोग अभी तक मोबाइल का प्रयोग सिर्फ कॉल करने और रिसीव करने के लिए ही करते हैं। मोबाइल के सभी जरूरी फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाते। ऐसे में उन्हें मोबाइल टेक्नोलॉजी की जानकारी देने की जरूरत है। भाजपा सरकार जनता को इस बाबत जागरूक करने में पीछे नहीं हटेगी।
सराईकेला के विकास के लिए तैयार हुआ प्लान
मंत्री सीपी सिंह बोले कि सराईकेला के विकास के लिए हमने मास्टल प्लान तैयार किया है। सराईकेला जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते वहां के विकास की हर संभावनाओं को तलाशकर काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि CNT-SPT एक्ट को लेकर परेशानियों को दूर करने की कोशिश हो रही है। मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि झारखंड में पलायन की समस्या से निपटने के लिए सरकार काम कर रही है। मगर, विपक्ष कोर्ट में पीआईएल दायर कर इसमें रोड़ा अटका देती है।