बैंकॉक : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की तर्ज पर ही विजय अभियान जारी रखते हुए महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान महिला टीम को करारी शिकस्त देकर एशिया कप अपने नाम कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप टी20 टूर्नामेंट जीता है. भारत 20 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाए थे.
भारत ने पाकिस्तान के सामने 122 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन पाकिस्तान की टीम 104 रनों पर ही ढेर हो गई. भारत ने छठी बार एशिया कप अपने नाम किया है. एशिया कप में दोनों की चौथी भिड़त थी और हर बार भारत ने ही जीत हासिल की है.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 72 रनों की पारी मिताली राज ने खेल ी. एक तरफ विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ मिताली ने अपने दम पर स्कोर 121 रन तक पहुंचाया. भारत के अधिकतर बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. इस स्कोर का गेंदबाजों ने सफलतापूर्वक बचाव किया और टीम को 17 रनों से जीत दिला दी.