नई दिल्ली: उडी हमले में देश ने 18 जवानों को खो दिया। इस पर देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है। देश के सभी जाने लोगों पाकिस्तान के प्रति अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। अब इस पर अंतरराष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा है कि हमे पाकिस्तान के साथ कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिए और किसी भी खेल का मैच पाकिस्तान के साथ नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सैनिक की शहादत पर केंद्र सरकार से कम से कम 2 करोड़ रुपए देने की भी बात कही है।
सैनिक की शहादत पर मिले 2 करोड़ रुपए
हरियाणा के रोहतक में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए योगेश्वर दत्त ने कहा कि खिलाड़ियों से पहले देश के हीरो सैनिक है। केंद्र सरकार को चाहिए कि सैनिक की शहादत पर 2 करोड़ रुपए मिले और प्रदेश सरकार भी मदद करे। ताकि उनके जाने के बाद शहीद के परिवार अपना जीवन सही तरीके से जी सके। सैनिक के बच्चों को रोजगार मिल सके।
योगेश्वर ने पाकिस्तान के प्रति अपने गुस्से का खुलकर इजहार किया उन्होंने कहा कि चाहे खिलाड़ी हो या नेता हर कोई चाहता है कि पाकिस्तान के साथ सरकार कोई संबध ना रखे। उससे खेल के माध्यम से कोई भाईचारा नहीं बन सकता। हमने बस चलाई, रेल चलाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।