नई दिल्ली : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में पिछले दिनों हुए आतंकी हमले का मास्टर माइंड तमीम अहमद चौधरी समेत तीन आतंकियों को शनिवार को एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया. बताया जाता है कि मास्टर माइंड तमीम की पहचान पुलिस ने कर ली है. तमीम के पास कनाडा और बांग्लादेश की नागरिकता थी.
आतंकी बिल्डिंग में छिपे थे
पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस नारायणागंज में एक बिल्डिंग में रेड कर रही थी. वहीं पर आतंकी छिपे थे. पुलिस को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी पहले पकड़े गए दोषियों से मिली थी. ये सभी जमाउतुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JBM) के सदस्य थे. चौधरी कनाडा में रहता था. वह 2013 में बांग्लादेश आया था.
ढाका में रमजान के महीने में किया था हमला
मालूम हो कि पिछले दिनों ढाका के एक कैफे में अचानक हथियार बंद आतंकी घुस गए थे और उन्होंने कैफे में डिनर करने आये कई परिवारों को बंधक बना लिया था. इस हमले में 22 लोग मारे गए थे. इन मर५ने वालों में से एक भारतीय मूल की लड़की भी शामिल थी. उसका नाम तारिषी जैन था. वह 20 साल की थी. तारिषी ने ढाका में अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की. वर्तमान में वह कैलिफॉर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी. तारिषी के पिता संजीव जैन का ढाका में कपड़ों का कारोबार है. वह 15-20 साल से वहां रह रहे थे. वह अपने परिवार के साथ पॉश इलाके गुलशन में रहते हैं.
मारे गए लोगों में भारतीय मूल की लड़की भी थी शामिल
मारे गए बंधकों में तारिषी जैन के अलावा नौ इतालवी नागरिक, सात जापानी नागरिक, एक बांग्लादेश मूल के अमेरिकी नागरिक और दो बांग्लादेशी नागरिक शामिल थे. बांग्लादेशी सुरक्षा बलों की ओर से की गई कार्रवाई में छह हमलावर भी मारे गए थे जबकि एक को जीवित पकड़ लिया गया था.