रांची : धनबाद के धनसार में सदभाव आउट सोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों में जमकर गोलीबारी हुयी है दोनों ओर से लगभग पचास राउंड गोलियां चली है. मौके से पुलिस ने कई खोखे बरामद किये हैं . पुरे घटना क्रम में रणक्षेत्र तबददिल इलाके से पुलिस ने दर्जन भर लोगों को हिरासत में लिया है आक्रोशित भाजपा समर्थकों ने पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह को भी खदेड़ दिया है और उनकी गाड़ी को भी छतिग्रस्त कर दिया है . साथ ही पुलिस ने पैच के रास्ते से जमसं नेता प्रमोद कुमार साव की स्कॉर्पियो (JH 10 AD- 2282) जब्त की. वाहन से दो लोडेड पिस्टल, 11 जीवित कारतूस, बेस बॉल के बैट बरामद किये गये हैं.
आपको बता दें कि गोलीबारी की घटना से पूर्व कांग्रेस समर्थकों ने बीसीसीएल की कोयला निकालने वाली सदभाव आउट सोर्सिंग के लोडिंग पॉवाइंट पर दो दिवसीय बंदी का आयोजन किया था बोनस की मांग को लेकर. इसी बिच भाजपा समर्थको ने कार्य बन्द करने का विरोध शुरू कर दिया देखते ही देखते फायरिंग शुरू हो गयी और पूरा इलाका रणक्षेत्र में तबददिल हो गया. दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है. और निष्पक्ष जाँच की मांग की है
घटना के बाद से हीं पुरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्द्दील कर दिया गया है डीएसपी विधि व्यवस्था घटना स्थल पर हैं और सिटी एसपी अंसुमान कुमार ने जाँच कर सभी दोषियों पर उचित कार्यवाई का भरोसा दिलाया है
तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज
सदभाव आउसोर्सिंग मामले में धनसार पुलिस ने तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. पहली प्राथमिकी पुलिस ने पकड़े गये दसों लोगों पर आर्म्स एकट के तहत की है. वह जिसमें सवार थे वह स्कॉर्पियों जब्त कर ली गयी है. दूसरी प्राथमिकी पुलिस की ओर से घटना स्थल पर फायरिंग, खोखा बरामदगी, हंगामा, पत्थरबाजी मामले मेें दर्ज की गयी है. शंकर विश्वास, रोशन दास समेत अन्य को आरोपित किया गया है. तीसरी प्राथमिकी नीरज सिंह समर्थक राजा यादव के बयान पर रोशन दास, शंकर विश्वास सहित अन्य पर दर्ज की गयी है.
वीडियो श्रोत : Aaj KA Sach