रांची : इंडियन क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने के लिए झारखंड गवर्मेंट ने हामी भर दी है. धोनी और स्टेट गवर्मेंट मिलकर इस यूनिवर्सिटी को स्थापित करेंगे. धोनी चाहते हैं कि एक ऐसी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बने, जहां के प्लेयर्स 2024 के ओलंपिक में कम से कम 10 गोल्ड मेडल ला सकें. ऐसे खिलाड़ियों को यहां वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग दी जा सके. स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए एमएस धोनी को गवर्मेंट ने रांची स्थित खेल गांव के पास 44 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है. साथ ही खेलगांव के शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर को भी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा .
स्पोर्ट्स वियर का प्रोडक्शन करेगें धोनी..
वहीं, धोनी के स्पोर्ट्स वियर के प्रोडक्शन के लिए फैक्ट्री लगाने का भी प्रस्ताव स्टेट गवर्मेंट को दिया है. गवर्मेंट इस पर भी सहमती दे दी है. बता दें मार्च को रांची में पहुंचे थे माही ने इस दौरान उन्होने इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स को अपने घर पर बुला कर बात की थी.
झारखंड की चीफ सेक्रेटरी राजबाला वर्मा ने इस खबर को कंफर्म किया है. राजबाला वर्मा ने बताया, " हम धोनी के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हैं. धोनी को राज्य सरकार हरसंभव सहयोग देगी. धोनी के इसी प्रपोजल पर अभी हमलोग मीटिंग भी कर रहे हैं. राज्य सरकार की भी इच्छा है कि राज्य में ऐसी स्पोटर्स यूनिवर्सिटी बने और फैक्ट्री लगे. खेलगांव में स्पोर्ट्स एकेडमी का संचालन कर रहे सीसीएल से भी बातचीत कर ली गई है.
फैक्ट्री के लिए भी धोनी ने देखी जमीन
एमएस धोनी ने शूज समेत स्पोर्ट्स वियर के प्रोडक्शन के लिए झारखंड के खूंटी जिले में 404 एकड़ और सोढ़ा में रियाडा की 210 एकड़ जमीन का निरीक्षण भी किया है. धोनी की कंपनी ने रांची या इसके आसपास 175 एकड़ जमीन की मांग की है. फिलहाल यह डिसाइड नहीं हुआ है कि फैक्ट्री कहां लगाई जाएगी.