नई दिल्ली : भारत में दाल को लेकर किसानों की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले इस साल अब तक 15 फीसदी से ज्यादा दलहन इम्पोर्ट किया जा चुका है।
इस 15 मार्च तक लगभग 61 लाख टन दलहन का आयात किया जा चुका है। जानकारों की माने तो अगर आयात इसी तरह होता रहा तो किसानों पर अपनी दालों के उचित दाम को लेकर बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है।
देश में दलहन की खपत लगभग 230 लाख टन है जबकि पिछले साल की बात करें तो देश में 167 लाख तन दलहन का उत्पादन हुआ था। पिछले साल लगभग 58 टन दाल का इम्पोर्ट हुआ था जो कि दो दशक में सबसे ज्यादा था।
हालाँकि सरकार का कहना है कि इस साल देश में लगभग 230 लाख टन दलहन के उत्पादन के आसार है और खपत 240 टन पहुँचने की उम्मीद है।