नई दिल्लीः रिलायंस जियो सिम के विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपने पर मचे हंगामे को मुकेश अंबानी ने बेवजह करार दिया है। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी उनके भी प्रधानमंत्री हैं। वे भी देश के एक नागरिक हैं।
मोदी के डिजिटल इंडिया को समर्पित है जियो
अंबानी ने जियो के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर छापने की वजह बताई है। कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन से प्रेरित हुए हैं। जियो सिम की लांचिंग भी इसी मिशन से प्रेरित है। इससे डिजिटल मिशन और कामयाब होगा। इसमें राजनीति नहीं देखी जानी चाहिए। विज्ञापन प्रकाशन में पीएम की फोटो का फैसला पूरी तरह सही थी। डिजिटल इंडिया मिशन मोदी ने शुरू किया है। ऐसे में अगर डिजिटल इंडिया विजन का श्रेय मोदी को न दिया जाता तो नाइंसाफी होती।
केजरीवाल ने मोदी को कहा था-'मिस्टर रिलायंस'
दरअसल जब अखबारों में रिलायंस फोर जी सिम का मोदी की तस्वीरों के साथ फुल पेज विज्ञापन छपा तो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खिल्ली उड़ाई। उन्होंने ट्वीट कर मोदी को मिस्टर रिलायंस नाम दे डाला। कहा था कि-मोदीजी रिलायंस के विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग जारी रखिए। पूरे देश के मजदूर 2019 में आपको सबक सिखाएंगे। वहीं कांग्रेस ने रिलायंस जियो के खिलाफ एक्शन की मांग की थी। कहा था कि क्या पूरे पृष्ठ के विज्ञापन में मोदी की तस्वीर छापने के लिए पीएमओ की अनुमति ली गई, अगर नहीं तो कार्रवाई की जाए।