दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के 24वें गवर्नर के रूप मे पदभार संभालने के बाद RBI गर्वनर उर्जित पटेल नीति आयोग के साथ अपनी पहली बैठक के लिए दिल्ली के संसद मार्ग स्थित कार्यालय पहुंचे.
उर्जित पटेल का नीति आयोग के चेयरमैन अरविंद पनगडिया के साथ मंगलवार शाम को बैठक का कार्यक्रम तय था. नीति आयोग के अधिकारियों ने उर्जित पटेल के स्वागत के लिए सारी तैयारियां भी पूरी कर ली थी और एक वरिष्ठ अधिकारी कार्यालय के रिसेप्शन पर उनके आने का इंतजार कर रहे थे.
तभी कार्यालय के गेट पर एक महंगी कार आकर रूकी और उन अधिकारी महोदय ने घड़ी मे समय देखा. उर्जित के आने का समय हो गया था. उन्होंने आनन-फानन में उस गाड़ी की तरफ बढ़कर स्वागत की रश्म अदायगी पूरी की और उसमें सवार व्यक्ति को उर्जित पटेल समझ उसकी आगवानी करते हुए उसे नीति आयोग के कार्यालय के मेन गेट तक लेकर आए.
इसके कुछ ही मिनट बाद उर्जित पटेल भी अपनी कार से वहां पुहंचे और हाथ में दस्तावेजों का बंडल लिए हुए अकेले ही नीति आयोग प्रधान कार्यालय के मेन गेट पर पहुंचे. मेन गेट पर तैनात Central Industrial Security Force (CISF) के जवान ने उर्जित को नहीं पहचाना और उन्हें अंदर जाने से रोकते हुए अपना आईडी कार्ड दिखाने के लिए कहा.
उर्जित पटेल ने बिना किसी हिचकिचाहट के एक सामान्य व्यक्ति की तरह CISF जवान को अपना आईकार्ड दिखाया, जिसके बाद जवान ने उन्हें अंदर जाने दिया.