नोएडा : डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर सोशल ट्रेड के नाम से चलाई जा रही कंपनी का घोटाले का STF ने खुलासा किया है. खबर है कि यह घोटाला 37 अरब से ज्यादा का है. देशभर के करीब 6 लाख लोग इस घोटाले की चपेट में फंस गए हैं.
एसटीएफ ने नोएडा स्थित सेक्टर-63 के एफ ब्लॉक में कंपनी के ऑफिस पर छापा मारकर कंपनी मालिक समेत तीन टॉप अधिकारियों को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में सोमवार को ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी. एक एफआईआर बुधवार शाम नोएडा के फेज थ्री पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई है. एसटीएफ गुरुवार को इसका आधिकारिक खुलासा करेगी.
सूत्रों ने बताया कि डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर एबलेज इंफो सल्यूशंस नाम की कंपनी अगस्त 2015 में खोली गई. बीटेक अनुभव मित्तल ने इस कंपनी को नोएडा से शुरू किया. कंपनी ने डिजिटल मार्केटिंग के नाम पर socialtrade.biz नाम से वेबसाइट बनाई. कंपनी ने दावा किया कि एक साल में पैसा लगाने वालों को दोगुनी रकम वापस की जाएगी.
वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के लिए पांच हजार से लेकर एक लाख 15 हजार तक एक बार में लोगों ने इनवेस्ट करवाया. शुरू में लोगों को मोटा मुनाफा भी हो गया और लोग आगे आगे इसमें दूसरे लोगों को जोड़ते चले गए. ये बढ़कर अब तक 6 लाख हो चुके थे.
बुधवार शाम एसटीएफ ने सेक्टर-63 में कंपनी के ऑफिस पर रेड की और कंपनी के एमडी अनुभव मित्तम समेत दो अन्य अधिकारियों को हिरासत में लिया. कंपनी के बैंक खातों की जांच से पता चला है कि कंपनी अब तक 37 अरब को घोटाला कर चुकी है.