नई दिल्ली: भोपाल में हुए एनकाउंटर पर राजनीति रुकने का नाम नहीं ले रही. कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए कहा है कि हमेशा मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं, हिंदू क्यों नहीं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एनआईए से जांच करानी चाहिए. जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि हमेशा मुसलमान ही जेल तोड़कर क्यों भागते हैं, क्या समस्या है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि हमें पुलिस और अधिकारियों पर सवाल उठाते की प्रवृत्ति छोड़नी चाहिए. तथ्य सामने आएंगे. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि जब भी एनकाउंटर में आतंकी मारे जाते हैं, कुछ लोग सवाल उठाते हैं. किसी प्रकार की जांच की जरूरत नहीं है. पुलिस ने सभी जानकारियां दे दी हैं. एनआईए सिर्फ आतंकियों के कनेक्शन की जांच करेगी.
इस बीच एनआईए के डीजी शरत कुमार ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. एनआईए जल्द जांच शुरू कर सकती है. शरत कुमार ने कहा कि अभी सिमी के मामले पर कुछ नहीं बोलूंगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि NIA की टीम अभी तक भोपाल नहीं गई है. केस टेकओवर करने के बाद भोपाल जाएगी टीम.
सीएम शिवराज- वोट बैंक की राजनीति कर रहे कुछ नेता
CM शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान एनकाउंटर पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेताओं को हमारे जवानों की शहादत नहीं दिखती. उन्हें रमाशंकर का बलिदान नहीं दिखता. वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ नेता ऐसा कर रहे हैं, जो कि निंदनीय है.
ओवैसी के एनकाउंटर पर सवाल
असदुद्दीन ओवैसी ने भोपाल सेंट्रल जेल से सिमी सदस्यों के भागने और पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की जांच की मांग की है. उन्होनें कहा कि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और पुलिस के बयान किसी भी तर्कसंगत शख्स के गले नहीं उतर सकते. ओवैसी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट को इसपर जांच बिठानी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि जेल से फरार कैदी अच्छी तरह से कपड़े पहने कैसे हो सकते हैं? उनके पास तो हथियार भी नहीं थे, वो सिर्फ कुछ धातु की चीजें लिए हुए थे जो हथियार जैसी नहीं हो सकती हैं. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने पूरी घटना को बेहद चौंकाने वाला बताया.