मुंबई : करन जौहर की आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज में अब कोई परेशानी नहीं आयेगी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राजठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह फिल्म रिलीज का विरोध नहीं करेगी.
मनसे की यह घोषणा करन और फिल्म यूनिट के लिए बड़ी राहत लेकर आई है. फिल्म इसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के कारण विवादों में घिरी थी. जम्मू-कश्मीर के उड़ी में सेना के शिविर पर 18 सितंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद मनसे ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की चेतावनी दी थी. इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए. भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है.
फिल्म रिलीज में आड़े आने वाली मुश्किलों के मद्देनजर फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट्ट ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी, जिन्होंने फिल्म रिलीज में किसी तरह की मुश्किल नहीं आने का भरोसा दिलाया था. फिल्म दिवाली से दो दिन पहले 28 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इसमें ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और फवाद मुख्य भूमिकाओं में हैं.
मुकेश भट्ट ने कहा, फिल्म निर्माता करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘ए दिल है मुश्किल’ की शुरुआत में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक विशेष उल् लेख करने का निर्णय लिया है. प्रड्यूसर गिल्ड के अध्यक्ष मुकेश भट ने कहा कि ‘ए दिल है मुश्किल’ पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ मुलाकात सकारात्मक रही.
सभी प्रड्यूसर्स लिखित में बयान जारी करेंगे कि अब इस के बाद किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को काम नहीं देंगे. यह लिखित बयान CM फडणवीस और आईबी मंत्रालय को दिया जाएगा. साथ ही, फिल्म की आमदनी से एक बड़ा हिस्सा (शायद 5 करोड़ रु) आर्मी वेलफेयर फंड को डोनेशन के रूप में दिया जाए.