दिल में चुभी किरिंच भाग 2
काव्या अपने पति अखिल और देवर निखिल को देखकर चुप हो गई।
" आओ बच्चों बैठो मुझे तो तुम लोगों से बात करने का मौका ही नहीं मिला,अब बहन जी की तबीयत कैसी है" गार्गी ने बहुत स्नेह से अपने दोनों दामादों को देखते हुए कहा।
अखिल और निखिल ने बैठते हुए कहा" मां जी मां अब पहले से ठीक हैं तभी तो हम लोग यहां आए हैं शादी में नहीं आ सके थे इसलिए मां ने कहा कि, तुम लोग बहूओ को लेने चले जाओ इसी बहाने सबसे मिलना हो जाएगा"
" तुम दोनों यहां आए यह देखकर मुझे भी बहुत खुशी हुई"
" काव्या जल्दी करो नहीं तो हम लोगों की ट्रेन छूट जाएगी" अखिल ने अपने पत्नी से कहा और उठकर खड़ा हो गया
" हम दोनों तैयार हैं चलिए" काव्या ने उदास लहज़े में जवाब दिया उसके चेहरे की उदासी देखकर अखिल ने कहा " तुम इतनी उदास क्यों हो गई हम लोग जल्दी ही मां से मिलने फिर आएगे। मां की तबीयत अगर ठीक होती तो मैं अभी तुम दोनों से चलने के लिए न कहता"
गार्गी ने नौकर को आवाज लगाई तभी एक नौकर वहां आ गया " आपने बुलाया छोटी मालकिन"?
"हां मोहन!! बच्चों का सामना बाहर लेकर चलो" गार्गी ने मोहन से कहा मोहन सामान उठाकर बाहर निकल गया।
काव्या अपनी मां का चेहरा देख रही थी उसका मन बार बार यह कह रहा था कि, मां के मन में कुछ न कुछ जरूर चल रहा है वह क्या है यही उसे समझ नहीं आ रहा था।इस समय मां से वह कुछ पूछ भी नहीं सकती थी, सभी लोग कमर से बाहर निकल गए जब गार्गी अपनी बेटियों और दामादों के साथ नीचे हाल में पहुंचीं तो गार्गी ने देखा वहां उसकी सास पार्वती, बुआ सास लक्ष्मी उसके पति और ननद सुगंधा बैठे हुए थे।
अखिल और निखिल ने पार्वती जी का पैर छूकर मुस्कुराते हुए कहा "दादी आप भी हमारे साथ नैनीताल चलिए इस समय वहां का मौसम बहुत अच्छा होता है"
" पहले अपनी मां की सेवा कर लो फिर हमें लेकर चलना पैसे वैसे की कमी हो तो सीधे-सीधे बता दो बहाना बनाकर मांगने की जरूरत नहीं है" पार्वती जी ने व्यंग से मुस्कुराते हुए कहा।
पार्वती जी की बात सुनकर अखिल चौंककर उन्हें देखने लगा पारूल और काव्या का चेहरा गुस्से से लाल हो गया गार्गी ने बहुत गहरी नज़रों से अपनी सास को देखा कहा कुछ नहीं।
"दादी आप मेरे पति का अपमान कर रहीं हैं उन्होंने आपको अपने साथ लेकर चलने की बात की है इसमें पैसे की बात कहां से आ गई"?
" इतना नाराज़ होने की जरूरत नहीं है काव्या"
" क्यों नहीं है आप हमारे पतियों का अपमान कर रही हैं और हम नाराज़ भी न हों" इस बार पारूल ने गुस्से में कहा।
" मैंने बिल्कुल सही बात कही है तुम लोग मुझे अपने साथ ले जाने की बातें कर रहें हो मैं तुम लोगों के साथ जाऊंगी तो मुझे तुम लोगों के साथ रहना पड़ेगा। हमारे खानदान में बहन बेटियों के घर का पानी भी नहीं पीते इस परम्परा का मुझे भी पालन करना पड़ेगा तो मैं वहां जितने दिन रहूंगी जो ख़र्चा तुम लोग करोगे तो उसका चार गुना मैं दूंगी। इसलिए यह सब दिखावा करने की क्या जरूरत है वैसे ही मुझसे पैसे मांग लो वैसे तो तुम्हारी मां ने चोरी से शगुन के नाम पर पैसा दे ही दिया होगा" पार्वती जी ने मुंह बनाते हुए व्यंग से कहा।
"मां आप को कहां क्या बोलना चाहिए इसकी भी समझ नहीं है अरे काव्या और पारूल इस घर की बेटियां हैं इनका हक़ बनता है उपहार और शगुन लेने का भाभी ने अगर दिया भी है तो यह सब कहने की क्या जरूरत है हर मां अपने बेटी को विदाई के समय शगुन देकर विदा करती है।
आप इस घर की बड़ी हैं यह काम तो आपको करना चाहिए आप कुछ अच्छी बात नहीं कह सकतीं तो किसी को अपमानित करने वाली बात भी न कीजिए" सुगंधा ने गुस्से में कहा
" सुगंधा गुस्सा करने की जरूरत नहीं है मां जी अपने मन की भड़ास निकाल रहीं हैं मेरी बेटियों के खुशहाल जीवन को देखकर। काव्या और पारूल बेटा अपनी दादी की बातों का बुरा न मानो यह जो चाहतीं थीं वह नहीं हुआ तो उसका गुस्सा तुम्हारे पतियों को अपमानित करके निकाल रहीं हैं" गार्गी ने जहरीली मुस्कुराहट के साथ जवाब दिया।
" गार्गी"••••गी रूद्रप्रताप जो से चिल्लाए
" भैया आप भाभी पर क्यों चिल्ला रहें हैं भाभी ने क्या किया है" सुगंधा ने आश्चर्य से कहा।
" गार्गी बहू बेटियों को विदा करना है पहले उन्हें विदा करो उसके बाद अपनी घर की समस्याओं को सुलझाती रहना वरना उनकी ट्रेन छूट जाएगी" गार्गी की बुआ सास लक्ष्मी ने गम्भीर लहज़े में कहा।
काव्या और पारूल अपनी मां से लिपटकर रोने लगी गार्गी ने उन्हें कसकर अपनी बाहों में समेट लिया जैसे वह उन्हें दिल में क़ैद कर लेना चाहती हो अखिल और निखिल के चेहरे पर तनाव दिखाई दे रहा था।
काव्या और पारूल ने अपनी बुआ सुगंधा और लक्ष्मी दादी से मिलकर आशीर्वाद लिया उनका अपनी दादी से मिलने का मन नहीं था फिर भी बेमन से उनका आशीर्वाद भी लिया।
तभी जमुना काकी वहां आ गई उनके हाथ में सूप था उसमें दिया जल रहा था उसमें सिंदूर की डिबिया और चावल के साथ गुड़ रखा हुआ था।
वह गार्गी के पास आई और उन्होंने कहा "बहूरानी आप बिटिया लोगों का कोंछा भर दीजिए बेटियां खाली आंचल लेकर मायके से नहीं जाती"
" हां बहू जमुना ठीक कह रही है" लक्ष्मी बुआ ने कहा
" नहीं बुआ दादी हमें मां का आशीर्वाद मिल गया है और हमें कुछ नहीं चाहिए चलिए अखिल हम लोग लेट हो रहें हैं" काव्या ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा
"बिटिया ऐसा न कहो" जमुना काकी ने कहा
" नहीं काकी यहां जरूरत से ज्यादा प्यार और सम्मान मिल गया है इससे ज्यादा प्यार हम लोग बर्दाश्त नहीं कर सकते" पारूल ने अपने पापा ठाकुर रूद्रप्रताप की ओर गुस्से में देखते हुए कहा और वह हाल से बाहर निकल गई पारूल के साथ साथ काव्या, अलिख और निखिल भी बाहर निकल गए।
यह देखकर कि,उनकी बेटियां उनके पास नहीं आई ठाकुर रूद्रप्रताप का चेहरा कठोर हो गया उनके चेहरे पर गुस्से के बादल दिखाई देने लगे।
तभी गार्गी हाल में दाखिल हुई उसे देखते ही ठाकुर रूद्रप्रताप ने गुस्से में कहा " गार्गी तुमने अपनी बेटियों के मन में मेरे और मां के खिलाफ इतना ज़हर भर दिया है कि, वह दोनों मुझसे बिना मिले ही चलीं गईं"
" ठाकुर साहब काव्या और पारूल अब छोटी बच्ची नहीं हैं उन्हें सब समझ आता है कि,कौन उनके साथ कैसा व्यवहार कर रहा है मुझे उन्हें समझाने की जरूरत नहीं है वह दोनों सब समझती हैं" गार्गी के चेहरे पर जहरीली मुस्कुराहट फ़ैल गई।
" गार्गी•••• तुम्हारी ज़बान बहुत चलने लगी है" ठाकुर रूद्रप्रताप ने गुस्से में कहा
" तुम्हारी छूट का नतीजा है पहले तो जैसे मुंह में जबान ही नहीं थी और अब हर बात पर जवाब देती है। गरीब परिवार की लड़कियां जब बड़े खानदान में जाती हैं तो अपनी औकात भूल जाती हैं मैंने इस गरीब लड़की को अपने खानदान की बहू बनाया और अब यह अपनी औकात दिखा रही है" पार्वती ने घृणा से मुंह बनाते हुए कहा।
" अभी आपने मेरी औकात देखी कहां है मां जी" गार्गी ने मुस्कुराते हुए कहा गार्गी की मुस्कुराहट देखकर पार्वती जी का चेहरा गुस्से से आग-बबूला हो गया
" कैलाश गाड़ी निकालो मुझे कहीं जाना है" गार्गी ने मुस्कुराते हुए अपने पति और सास को देखा और बिना किसी की परवाह किए हवेली से बाहर निकल गई।
पार्वती और रूद्रप्रताप आश्चर्य से गार्गी को जाते हुए देखते रहें••••• क्रमशः
डॉ कंचन शुक्ला
स्वरचित मौलिक
7/5/2021