नई दिल्ली : वर्तमान दौर सोशल मीडिया का है। नेता हो या कलाकार या किसी भी संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति उसे फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के माध्यमों पर अपनी उपस्थिति दिखाई देनी जरूरी है। दिल्ली के नए एलजी अनिल बैजल ने कल ही दिल्ली के 20वें उपराज्यपाल की शपथ ली, शपत लेने के एक दिन बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट भी चालू कर दिया। अपने प्रथम ट्वीट में बैजल ने दिल्लीवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ मेरे प्यारे दिल्लीवासियों, 2017 आपके लिए खुशियों से भरा रहे और यह वर्ष आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाए, मेरी ईश्वर से यही कामना है।’’ एक अधिकारी ने यह पुष्टि की कि बैजल ने अपना ट्विटर खाता खोल लिया है। हालांकि बैजल के पूर्ववर्ती नजीब जंग का ट्विटर खाता नहीं था, जबकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर काफी सक्रिय रहे है।
बैजल अपने ट्विटर खाते पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रधानमंत्री कार्यालय को फॉलो कर रहे हैं। बैजल का ट्विटर खाता खुलने के कुछ घंटों बाद दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल समेत उनके 515 फॉलोअर बन गए।