नई दिल्ली : नए साल के पहले ही दिन लोगों को महंगाई जोरदार झटका लगा है। आज आधी रात से देशभर में पेट्रोल के दाम 1.29 पैसे और डीजल के दाम 97 पैसे बढ़ जायेंगे। साल पहले ही दिन सरकार ने सब्सिडी वाले सिलेंडर भी दो रूपये महंगे कर दिए हैं। अब दिल्ली में पेट्रोल के दाम- 70.60 पैसे, डीजल - 57 .82 पैसे, कोलकाता में पेट्रोल- 73,13 पैसे, डीजल- 60.06 पैसे, मुम्बई में पेट्रोल- 76,91 पैसे, डीजल- 63.61 पैसे और चेन्नई में पेट्रोल- 70,07 रूपये , डीजल -59 47 पैसे हो गया है।
क्यों बढे तेल के दाम
तेल उत्पादक ओपेक और नॉन ओपेक देशों ने इस साल एक अहम समझौते में तेल उत्पादन में कमी करने का फैसला किया है। जिसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में में तेल की कीमतों में जोरदार इजाफा होने की संभावनाएं हैं। आने वाले दिनों में कच्चे तेल के दाम और बढ़ने की संभावना है। अभी तक ग्लोबल मार्केट में पिछले 30 दिनों में क्रूड 17 फीसदी तक महंगा हो चुका है।
इस साल कब-कब महंगा हुआ पेट्रोल
इस साल कई बार सिलसिलेवार तरीके से पेट्रोल और डीजल दे दामों को जोरदार इजाफा हुआ है। 31 अगस्त को 3.38 रुपए, 15 अक्टूबर को 1.24 पैसे, 6 नवंबर को पेट्रोल 89 पैसे, 30 नवंबर को पेट्रोल 13 पैसे और 16 दिसंबर को पेट्रोल 2.21 रुपए महंगा हुआ था।