दिल्ली : राजधानी समेत दिल्ली NCR आज सुबह से हो रही जोरदार बारिश जिसके चलते दिल्ली के कई इलाकों में पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम है. वहीं, यूएस के विदेश मंत्री जॉन कैरी का शीशगंज गुरूद्वारा, जामा मस्जिद और गौरी शंकर मंदिर जाने का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है.
लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी बुधवार को आईआईटी दिल्ली में छात्रों को संबोधित करने पहुंचे. कैरी ने छात्रों से पूछा-"क्या आप लोग नाव से आए हैं."
दिल्ली में भारी बारिश के बावजूद आईआईटी में छात्रों की भीड़ देखकर केरी ने कहा, - 'आप सभी यहां मौजूद रहने के लिए अवॉर्ड पाने के हकदार हैं क्या आप नाव या एम्फिबीअस व्हीकल्स (पानी और जमीन दोनों पर चलने वाली गाड़ी) के जरिए यहां पहुंचे हैं? मैं आपको सैल्यूट करता हूं.'
'भारत-US के संबंध पूरी दुनिया के महत्वपूर्ण'
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, 'राष्ट्रपति ओबामा और पीएम मोदी ने व्यक्तिगत स्तर पर संबध विकसित किए हैं. ये संबंध दूरदृष्टि और समान उद्देश्यों के आधार बने हैं.' उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच बेहतर संबंध दोनों देशों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए महत्वपूर्ण हैं.
'भारत है बड़ी ताकत'
आतंकवाद को लेकर केरी ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों से कोई एक देश अकेले नहीं निपट सकता. इसके लिए वैश्विक सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर एक अहम भूमिका निभा रहा है और आज भारत एक बड़ी ताकत बन चुका है.
दोनों देशों ने व्यापार को किया दोगुना
केरी ने कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों ने अपने व्यापार को दोगुना कर दिया है. आज भारत से सबसे ज्यादा निर्यात अमेरिका में होता है. हम दोनों ने नेपाल में भूकंप पीड़ितों की मदद की, यमन में हिंसा में फंसे लोगों को निकाला और अफ्रीका में शांति मिशन में लगे लोगों को ट्रेनिंग दी है. हमारे लोग अब ज्यादा करीब आए हैं, हमारी यूनिवर्सिटीज और सरकारें पहले से ज्यादा करीब आकर काम कर रही हैं.
दोनों ही आतंकवाद का दर्द जानते हैं
केरी ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही आतंकवाद की दर्द जानते हैं. हमारे सामने सुरक्षा को मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती है. हमें हिंसा करने वाले के केंद्र पर हमला करना होगा. केरी ने कहा, जब दुनिया में कुछ देश विवादों को सुलझाने के लिए ताकत का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में भारत और अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन किया है.