पणजी : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने अपने गोवा प्रमुख सुभाष वेलिंगर से सारी जिम्मेदारियां छीन ली हैं। इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उनकी शिकायत आरएसएस के महासचिव भैया जी जोशी और सरकार्यवाहक कृष्ण गोपाल से की थी, वेलिंगर पर उन्होंने काले झंडे दिखाने का आरोप लगाया था।
इससे पहले सुभाष बेलिंगर ने नई पार्टी बनानें का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी गोवा ने 35 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। वेलिंगकर का शिकायत बीजेपी सरकार से भाषा को लेकर थी कि सरकार कोंकणी और मराठी भाषाओं को बढ़ावा नहीं दे रही।
गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिहाज से बीजेपी के लिए यह स्थिति अच्छी नहीं मानी जा रही है। गौरतलब है कि गोवा में इस बार आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है और वह बढ़-चढ़कर प्रचार भी का रही है।
×