नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली का छात्र नीतीश ने सुबह चार बजे आत्महत्या की कोशिश की. वह सुबह चार बजे विंध्याचल हॅास्टल के चौथे माले से कूदकर गया. जिसके बाद घायल छात्र को एम्स में भरती करवाया गया है. बताया जा रहा है नीतीश को आईसीयू में रखा गया है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बता दें, कि नीतीश कुमार पूर्ती आआइटी दिल्ली में इंजीनयरिंग फिजीक्स का छात्र हो और वह रांची का रहने वाला है.
रुममेट ने बतायी ये कहानी
नीतीश के रूममेट ने पुलिस को बताया कि सुबह चार बजे नीतीश बाहर घूमना चाहता था. नीतीश ने वहां ड्यूटी में तैनात सिक्युरिटी गार्ड को मदद के लिए बुलाया. जब उसका रूममेट सीढ़ियों से उतरा, उस वक्त नीतीश बालकोनी से कूद गया. इसके बाद उसके शरीर से खुन बहने लगा. नीतीश के दोस्तों ने उसे एम्स में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों के मुताबिक उसके हाथ और पांव में गहरे जख्म हैं. आत्महत्या की वजहों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्राथमिक जांच के मुताबिक नीतीश कुमार को अपने सबजेक्ट में दिलचस्पी नहीं थी. इस वजह से वह परेशान था.