दिल्ली नगर निगम के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में है. इसी बीच गुरुवार को बीजेपी के लिए कई केंद्रीय मंत्री दिल्ली के अलग अलग इलाकों में प्रचार करते दिखे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विश्वास नगर विधानसभा में चुनावी सभा की.
उनकी जनसभा में 200 लोग भी बमुश्किल इकट्ठा हो सके. स्टेज के सामने बड़ी संख्या में कुर्सियां सजाई गई थीं, लेकिन जनता वहां से नदारत थी. ये सब तब हुआ जब स्मृति ईरानी के साथ भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता रवि किशन भी मौजूद थे.
तो वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किरारी विधानसभा से आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. किरारी विधानसभा के शिव विहार में राजनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. उनके साथ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने कहा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को कीचड़ कर दिया है और अब कीचड़ से कमल खिलेगा.
राजनाथ ने 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा कि 27 महीने पहले हवा नहीं, बल्कि दिल्ली में तूफान चला था. नई पार्टी ने ऐसे वादे किए कि हर कोई उसकी ओर चल पड़ा, लेकिन अब हवाओं ने रुख बदल लिया है, क्योंकि दिल्ली की न तो सड़कें चमचमा रही हैं और न ही लोगों को फ्री वाइ-फाइ मिला. बहुत सारे वादे किए, लेकिन एक भी पूरा नहीं हुआ.