दिल्ली : दिल्ली की 272 सीटों के लिए प्रचार का दौर शुक्रवार शाम थम जाएगा. प्रमुख राजनीति क दल व निर्दलीय प्रत्याशी केवल घर - घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे. दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने बताया है कि वोटिंग खत्म होने से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करना होगा. वोटिंग 23 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक है.
आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे बढ़चढ़ कर वोट दें. निगम चुनाव में करीब 1.32 करोड़ लोग के वोट है. मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5.30 तक चलेगा. आयोग के मुताबिक किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचाने के लिए आयोग को करीब 70 हजार से अधिक कर्मचारियों की आवश्यकता है. इस बार करीब 14000 मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था होगी. जबकि अब से पूर्व हुए एमसीडी चुनावों में 11500 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि इस बार सभी 13,138 पोलिंग बूथों को तंबाकू फ्री जोन बनाया गया है. आदेश दे दिए गए हैं कि पोलिंग बूथ परिसर में कोई भी तंबाकू का सेवन न करे. इसके लिए दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट को भी आदेश दिए गए हैं.
दिल्ली मेट्रो रविवार सुबह मतदान के दिन सुबह चार बजे से चलेगी. डीएमआरसी के अनुसार, मतदान अधिकारियों और कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 23 अप्रैल को सुबह चार बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा. सामान्य दिनों में मेट्रो सुबह छह बजे से चलती है.