
दिल्ली : आप ने ATM से पैसे तो निकाले होंगे लेकिन अब दिल्ली में पहली बार दवाओं का ATM लगा है. दिल्ली सरकार के आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक पर अब ऑटोमेटेड मेडिसिन वेंडिंग मशीन (एमवीएम) से दवाएं मिलेंगी. मंगलवार को राजेंद्रनगर स्थित मोहल्ला क्लिनिक देश की पहली एमवीएम का उद्घाटन किया गया.
इस मशीन से टेबलेट से लेकर बोतल तक शामिल हैं. इसे डवलेप करने वाली संस्था का दावा है कि देश में यह इस तरह की पहली मशीन है. इस मशीन की खासियत है कि इसमें आप डॉक्टर की लिखी प्रिस्क्रिप्शन दिखाइए और यह आपकों वो दबाई दे देगी. 'प्रिस्क्रिप्शन कंप्यूटर जनरेटेड है और इस पर बारकोड है जिससे यह मशीन डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाई मरीज़ को दे देती है.'
डॉक्टर के मुताबिक, यह मशीन एक बार में 60-70 दवाएं जैसे टेबलेट, कैप्सूल या सिरप अपने अंदर स्टोर कर सकती है और अभी फिलहाल जो बहुत आम ज़रूरत की दवाइयां हैं वही इसमें रखी जा रही हैं. इसका एक बड़ा फायदा यह भी है कि इससे दवा देने के लिए हेल्पर की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि मरीज खुद मशीन से ले लेगा.
9 और मोहल्ला क्लिनिक पर लगेंगी मशीनें
मशीन का उद्घाटन यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसऐड) इंडिया मिशन डायरेक्टर एम्बेसेडर जोनाथन एडल्टन और एएएमसी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. नूतन मुंदेजा ने किया. इस मौके पर वाधवानी इनीसिएटीव फॉर सस्टेनेबर हेल्थकेयर(विश) के फाउंडर सुनील वाधवानी भी मौजूद रहे. यूएसऐड और विश ने ही स्केल प्रोजेक्ट के तहत इस वेंडिंग मशीन को भेंट किया है. इस तरह की वेंडिंग मशीन 9 और आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक पर लगाई जाएंगी.