
नई दिल्लीः अंतःवस्त्रों के भीतर छुपाकर कीमती धातुओं की तस्करी का एक और मामला सामने आया है। दुबई से दो किलो सोना पैंटी के अंदर छुपाकर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी फरहत उन्नीसा नामक महिला को इंटेलीजेंस यूनिट ने गिरफ्तार किया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। तीन साल पहले मुंबई के बड़े बिजनेस घराने की बहू भी पैंटी में हीरे की तस्करी करती इसी तरह पकड़ी गई थी।
हैदराबाद की है महिला
एयपोर्ट पर इंटेलीजेंस यूनिट को पूछताछ में महिला ने खुद की हैदराबाद निवासी बताया। इंटेलीजेंस यूनिट ने पैंटी से बरामद सोने की तौल कराई तो वजन दो किलो 160 ग्राम निकला। बाजार में इतने सोने की कीमत 64 लाख 38 हजार 960 रुपये बताई जाती है। 21-22 की मध्य रात्रि जब महिला दुबई से जेट फ्लाइट से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी तो शक की बिनाह पर तलाशी तो तस्करी का यह चौंकाने वाला खेल पकड़ में आया।