नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की बढ़ती तस्करी के मामले में एक बड़े व्यापार ी की दुकान में रेवेन्यु इंटेलिजेंस की टीम ने छापा मारकर तकरीबन 20 किलो स्मगलरिंग कर लाया गया सोना और 6 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया है. इस सोने और कैश को मिलाकर करीब 13 करोड़ रुपये जब्त किये हैं.
स्मगलरिंग कर लाया गया था 20 किलो सोना
सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से रेवेन्यु इंटेलिजेंस को इस बात की जानकारी मिल रही थी कि दिल्ली के कुछ व्यापारी समगलरों से मिलकर स्मगलरिंग कर लाया गया सोना खरीदने का काम करते हैं. इस बात कि खबर लगते ही डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवेन्यु इंटेलिजेंस (DRI) ने इस तरह के लोगों को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित कीं. इस बीच टीम को अपने मुखबीर से सटीक जानकारी मिली कि पुराणी दिल्ली के एक व्यापारी ने अपने गोदाम में करीब 20 किलो सोना छुपा रखा है.
गोल्ड पर विदेशी मुहर
इस बात की भनक लगते ही रेवेन्यु इंटेलिजेंस की एक टीम इस मिशन में लगायी गयी. बताया जाता है कि पिछले 15 दिनों से इस मिशन में जुटी रेवेन्यु इंटेलिजेंस (DRI) ने पुरानी दिल्ली की एक दुकान से 20 Kg सोना और 6.4 करोड़ रुपए कैश बरामद किया है. इस मामले में 2 लोगों को अरेस्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि सोना तस्करी कर लाया गया था. सोना और कैश मिलाकर कुल 13 करोड़ का माल जब्त किया गया है. बरामद किये गए सोने पर विदेशी मुहर लगी है.