रायपुर : छत्तीसगढ़ के बसना में 36 साल की शादीशुदा महिला को आधीरात घर से जबरन उठाकर पिरदा के जंगल ले जाकर किया गया गैंगरेप. दरिंदगी की हदें यहीं नहीं रुकी , आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड से हमला कर लहूलुहान कर वीडियो बनाया और महिला को जंगल में ही छोड़ कर भाग गए . सुबह बेहोशी की हालत में पड़ी महिला को देख लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया.
BJP नेता के बेटा है वारदात का मास्टरमाइंड
11 अक्टूबर की यह घटना छत्तीसगढ़ के महासमुंद जंगल मे हुई. बुधवार की शाम महिला को होश में आने बाद उसके साथ हुए रेप का पूरा सच सामने आया. महिला ने तीनो अरोपी का नाम बताते हुए पुलिस से कहा था कि वह BJP नेता जसबीर सिंह सलूजा का बेटा प्रिंस सलूजा और उसके दो दोस्त आरोपी मोहम्मद अली खान, देवेंद्र चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अली और देवेद्र चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. महिला ने बताया कि कई दिनो से BJP नेता के बेटा प्रिंस उसका पीछा करता रहा है लेकिन FIR में उस आरोपी का नाम दर्ज नहीं करने से पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध हो गई है. आपको बता दें छत्तीसगढ़ बीजेपी शासीत राज्य है.
आधीरात में घर से उठा ले गए आरोपी
पीडित महिला ने बताय कि वह अपने मायके आई हुई थी, बसना के बीजेपी का बेटा कई दिनों से उसके पीछे था . घटना की रात महिला घर पर सोई थी. इस दौरान आरोपी उसे कार में डालकर जंगल ले गए. उसने बचने का प्रयास किया लेकिन आरोपी कार में उससे छेड़छाड़ के साथ मारपीट करते रहे. जंगल ले जाकर तीनों ने रेप किया और बारी-बारी से पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. महिला के विरोध करने पर उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड से हमला कर बेसुध कर दिया. लहूलुहान हालत में महिला को रातभर जंगल छोड़ दिया.
उसके कहने पर हमने रेप किया
गैंगरेप के आरोपी में गिरफ्तार मोहम्मद अली और देवेंद्र चौधरी ने पुलिस को बताया कि प्रिंस सलूजा ही पूरे मामले का मास्टर माइंड है. उसी के कहने पर उन सबने महिला के साथ रेप किया . वीडियो तैयार करने वाला मोबाइल और महिला को जिस कार से ले जाया गया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.