
अनूप श्रीवास्तव
My Delhi -Keep it clean. जी दरअसल यही नाम है फेसबुक के अदभुत ग्रुप का। ये दौर सोशल मीडिया का दौर है जहां देश के प्रधानमंत्री से लेकर देश का आम आदमी हर कोई इससे जुड़ा हुआ है। लेकिन दिल्ली के फेसबुक गुप ने स्वच्छता की ऐसी मिसाल पेश की हर कोई बस देखता ही रह गया। ग्रुप से अभी तक 20,000 लोग जुड़ चुके है. जिसका काम है दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर वहां कि गंदगी को दूर रना.
My Delhi -Keep it Clean ग्रुप
इस ग्रुप का ताल्लुक़ किसी भी पार्टी या NGO से नहीं बल्कि ये ग्रुप तो दिल्ली के आम लोगो का है. ख़ास बात यह कि इस ग्रुप के सभी मेंबर नौकरी वाले लोग हैं लेकिन हर इतवार यानी छुट्टी के दिन ये लोग फेसबुक पर पर लिखा करते हैं कि आज किस इलाके को स्वच्छ करना है और देखते ही देखते वो इलाका स्वच्छ हो जाता है।
खुद ही खरीदी सामाग्री
दिल्ली में चिकनगुनिया, डेंगू का कहर साफ देखा जा सकता है जहां अब तक चिकनगुनिया से 18 लोग मर चुके हैं लेकिन सरकारें है कि आपस में ही उठा पटक करती रहती हैं. क्या कीजियेगा आदतन मजबूर हैं, लेकिन इसका दूसरा सच यही कि ग्रुप के लोगों ने आपस में ही पैसे जमा कर डेंगू से बचने के लिए फॉगिंग मशीन खरीद ली. जिसके बाद अब हर शनिवार-रविवार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग भी करते हैं.
लोगों को जोड़ने की कवायाद चालू
दरअसल ग्रुप का सीधा मक़सद स्वच्छ दिल्ली है, अगर आप भी अपने इलाके को स्वच्छ देखना चाहते हैं तो इस पेज से जुड़िए. ग्रुप का न तो किसी राजनीति क पार्टा से संबंध है और न ही किसी एनजीओ से. हर रोज़ इस ग्रुप से भारी तादाद में लोग ज़ुड़ रहे हैं। अगर आपको लगता है कि किसी इलाके में बहुत गंदगी है तो बस इस पेज पर फोटो के साथ पोस्ट कीजिए और देखिये कमाल.