नई दिल्ली : उड़ी आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव बढ़ता जा रहा है। अख़बार 'द हिन्दू' की एक रिपोर्ट की माने तो भारत ने तनाव के मद्देनजर अपनी उधमपुर और धर्मशाला स्थित ब्रिगेडों को एलओसी के नजदीक भेजा है। रिपोर्ट में सेना के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इन ब्रिगेड को किस विशिष्ठ स्थान पर भेजा गया है इसके बारे में पता नहीं है। बता दें कि तीन यूनिट से मिलकर एक ब्रिगेड बनती है। जबकि प्रत्येक यूनिट में 800 जवान होते हैं। यानी सेना के तकरीबन 5,000 जवानों को एलओसी पर भेजा गया है।
पाक उच्चायुक्त को किया तलब
सुरक्षा कैबिनेट समिति ने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया। विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त से कहा कि उडी हमले में मारे गए आतंकियों से जो सामग्री बरामद हुई है उन पर 'मेड इन पाकिस्तान' लिखा हुआ है। उन्होंने अब्दुल बासित को बताया कि आतंकियों के पास से बरामद हुई दवाइयां, कपडे, वायरलेस आदि पर मेड इन पाकिस्तान लिखा हुआ है इसका मतलब है कि आतंकी पाकिस्तान से आये थे।