दिल्ली में आए दिन हो रहे विदेशियों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में ताजा मामला दिल्ली की गीता कॉलोनी से आया है. जहां शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक जर्मन नागरिक पर नुकीले हथियार से हमला किया गया. इस दौरान पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला बीती रात 11 बजे का है. दिल्ली की गीता कॉलोनी के पास यमुना खादर इलाके में एक जर्मन नागरिक बेन्जीमिन को रिक्शा चालक ने पहले लूटपाट के इरादे से ब्लेड नुमा चीज से हमला कर घायल कर दिया. बाद में विदेशी नागरिक से उसका फोन और पर्स लूट लिया गया.
पर्यटक के पर्स में विदेशी और इंडियन करेंसी थी. जानकारी के मुताबिक जर्मनी का नागरिक चांदनी चौक से रिक्शा करके कश्मीरी गेट के लिए निकला था. रास्ते में रिक्शा चालक ने एक और शख्स अपने रिक्शा में बैठा लिया. जैसे ही ये लोग गीता कॉलोनी के पास यमुना खादर इलाके में पहुंचे इन दोनों ने विदेशी नागरिक पर हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक किसी ब्लेड नुमा चीज से विदेशी के चेहरे पर हमला किया गया. वारदात के बाद घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है. उनकी तलाश की जा रही है.
हमला होने के बाद विदेशी नागरिक मदद के लिए फ्लाईओवर की तरफ भागा, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, फ़िलहाल वह खतरे से बाहर है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.